शनिवार, 9 जून 2018

बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के 11 अनमोल विचार

बाबा भीमराव अंबेडकर ने संविधान निर्माण में बहुत बड़ा योगदान दिए । इस लेख में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के 11 अनमोल विचार बताएं गए हैं ।

1. जिंदगी लम्बी नहीं बल्कि महान होनी चाहिए ।
2. मैं रातभर इसलिए जागता हूं क्योंकि मेरा समाज सो रहा है ।
3. मन की स्वतंत्रता ही व्यक्ति का वास्तविक स्वतंत्रता है ।
4. जब तक आप सामजिक स्वतंत्रता हासिल नहीं कर लेते तब तक कानून द्वारा दी गई स्वतंत्रता आपके किसी काम की नहीं ।
5. अपने भाग्य की बजाय अपने शक्ति पर विश्वास करो ।
6. उदासीनता लोगों को प्रभावित करने वाली सबसे खराब किस्म की बीमारी है ।
7. हम सबसे पहले और अंत में भारतीय है ।
8. सम्मान और स्वतंत्रता से जीना - मरना हर मानव का जन्मसिद्ध अधिकार है । इसके लिए सतत् संघर्ष करना महापुण्य का काम है ।
9. एक महान आदमी एक प्रतिष्ठित आदमी से इस तरह अलग होता है कि वह हमेशा समाज का नौकर बनने को तैयार रहता है ।
10. मैं ऐसे धर्म को मानता हूं जो स्वतंत्रता , समानता और भाईचारा सीखाए ।
11. पति और पत्नी का संबंध घनिष्ठ मित्रों के संबंध के समान होने चाहिए ।
आपको ये लेख कैसा लगा अपने कमेंट के माध्यम से जरूर बताएं ।
                                         धन्यवाद.......

1 टिप्पणी: