बुधवार, 23 मई 2018

स्वेट मार्डेन के 11 विचार

स्वेट मार्डेन एक महान लेखक व विचारक थे । इनके किताबों को पढ़कर लाखों लोग अपने जीवन को सुखी व खुशहाल बनाया है । इस लेख में स्वेट मार्डेन के 11 विचार प्रस्तुत किया गया है ।

1. आप अपने सबसे बड़ा गुरु और निर्देशक हैं । सबसे पहले आप अपने अंदर मजबूती लाइए और अपने विचारों को दृढ़ कीजिए ।
2. दुःख इतना दुःखद नहीं होता , जितना की उसकी चिंता दुःखद होती है ।
3. समय बहुत बलवान होती है अगर यह एक बार चली जाती है तो आपके हाथ कुछ नहीं आएगा ।
4. तुरंत निर्णय लेने के साथ यह भी जरूरी है कि सही निर्णय लें । गलत निर्णय लेने के परिणाम क्या होंगे , इसका अंदाजा आप लगा सकते हैं ।
5. व्यक्ति के स्वभाव पर उसका भविष्य निर्भर होता है ।
6. जिस व्यक्ति के पास लक्ष्य नहीं होता वह कभी भी सफल नहीं हो सकता । 
7. आप अपने विचार को इस तरह बनाएं की आप हर समस्या को सुलझा लेंगे , आप उसके सामने हार नहीं मानेंगे तो आप विजयी जरूर होंगे ।
8.  अपनी शक्ति को छोटा न समझो क्योंकि एक छोटी सी चिंगारी विशाल वन को जलाकर राख कर देती है ।
9. कमजोर व्यक्ति अवसर का इंतजार करते हैं जबकि निर्भीक व्यक्ति अवसर बनाते हैं ।
10. सबसे बड़ा धन प्रसन्नता है ।
11. जिसके मन में खोट न हो वही सुंदरता को परख सकता है ।
ये लेख आपको कैसा लगा अपने कमेन्ट के माध्यम से जरूर बताएं ।
                                                             धन्यवाद.......

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें