विपत्ति को देखकर घबरा जाते हैं ,
तब बीते हुए पल याद आते हैं।
काश वो समय बर्बाद नहीं किया होता ,
अपनों के संभालने पर भी आराम नहीं किया होता।
अपनी जिम्मेदारी को ईमानदारी से निभाया होता ,
कड़ी मेहनत करके अपनी भी छवि बनाया होता।
दूसरों के सामने जब गिड़गिड़ाते हैं ,
तब बीते हुए पल याद आते हैं।
मुसीबत से निकलने का कोई उपाय नहीं होता ,
खाने को रोटी , पहनने को कपड़ा और रहने के लिए मकान नहीं होता।
अपने भी साथ छोड़ देते हैं ,
कहीं देखते भी हैं तो मुँह मोड़ लेते है।
जब रोड पर आकर अपनी जिंदगी बिताते हैं ,
तब बीते हुए पल याद आते हैं।
आप को ये कविता कैसा लगा अपने कमेन्ट के माध्यम से जरुर बताएं। अगर ये कविता अच्छी लगी हो तो facebook , whatsup , linkedin , twitter आदि जैसे सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें।
धन्यवाद.......
तब बीते हुए पल याद आते हैं।
काश वो समय बर्बाद नहीं किया होता ,
अपनों के संभालने पर भी आराम नहीं किया होता।
अपनी जिम्मेदारी को ईमानदारी से निभाया होता ,
कड़ी मेहनत करके अपनी भी छवि बनाया होता।
दूसरों के सामने जब गिड़गिड़ाते हैं ,
तब बीते हुए पल याद आते हैं।
मुसीबत से निकलने का कोई उपाय नहीं होता ,
खाने को रोटी , पहनने को कपड़ा और रहने के लिए मकान नहीं होता।
अपने भी साथ छोड़ देते हैं ,
कहीं देखते भी हैं तो मुँह मोड़ लेते है।
जब रोड पर आकर अपनी जिंदगी बिताते हैं ,
तब बीते हुए पल याद आते हैं।
आप को ये कविता कैसा लगा अपने कमेन्ट के माध्यम से जरुर बताएं। अगर ये कविता अच्छी लगी हो तो facebook , whatsup , linkedin , twitter आदि जैसे सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें।
धन्यवाद.......
बीते हुए पलों को याद कर हम संजीदा हो जाते हैं। बीते हुए पलों में हमारी खटटी मीठी यादें मौजूद होती हैं।
जवाब देंहटाएं