मंगलवार, 9 सितंबर 2025

सफल होना है तो जबरदस्ती जरूरी है

 आप सोच रहें है कि सफल होने के लिए जबरदस्ती जरूरी है तो हम जबरदस्ती किससे करें ।

जबरदस्ती आपको किसी और से नहीं बल्कि अपने मन के साथ करना पड़ेगा । आप कहेंगे कि मन के साथ तो जबरदस्ती करना बहुत मुश्किल है । मन के साथ जबरदस्ती करना मुश्किल है लेकिन नामुमकिन नहीं । 

मैं आज आप लोगों को कुछ ऐसा उपाय बताऊंगा जिसको अपनाकर आप आसानी से मन के साथ जबरदस्ती करके सफल हो जाएंगे ।

तो चलिए शुरुआत करते हैं । अगर आपके पास यमराज जी आए और आपसे कहें कि तुम्हारा समय पूरा हो चुका है , मैं तुम्हारा प्राण लेने आया हूँ, उस समय अगर आप यमराज जी से कहेंगे कि नहीं अभी मेरा मन मरने का नहीं कर रहा है तो क्या यमराज जी आप से ये कहेंगे कि ठीक है जब तुम्हारा मन करे तो बता देना मैं आ जाऊंगा । क्या यमराज जी आपके मन का सुनेंगे ।

आज आप का मन कह रहा है कि यूट्यूब वीडियो बनाते हैं इससे बहुत अच्छी कमाई होगी , कुछ समय बाद अगर वीडियो पर व्यूज नहीं आए और सब्सक्राइबर न बढ़े तो फिर आपका मन कहता है इससे कुछ नहीं होने वाला है अब वेबसाइट बनाकर इस पर मजेदार कॉमेडी लिखेंगे इससे बहुत बढ़िया पैसा मिलेगा , और कुछ समय बाद पोस्ट पर भी व्यूज न आये तो फिर वो आपको कुछ न कुछ करने के लिए बोलेगा । आप बार - बार असफल होने के बाद डिप्रेशन में चले जाते हैं । सबको पता है कि कोई भी अपने मन मुताबिक लक्ष्य बनाकर उस पर कड़ी मेहनत करके ही आप सफल हो सकते हैं, न कि बार - बार अपने लक्ष्य को बदलकर ।

अब आप बताइए कि आप अपने मन की सुनेंगे या एक व्यवस्थित योजना बनाकर मन को जबरदस्ती के साथ रोककर कड़ी मेहनत करेंगे । 

अगर आप मन को जबरदस्ती के साथ रोककर , एक व्यवस्थित प्लान बनाकर कड़ी मेहनत करेंगे तो आपको सफल होने से कोई नहीं रोक सकता ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें