बुधवार, 24 अप्रैल 2024

मेहनत क्या है और कैसे करें

कार्य को करते हुए अगर आपके शरीर और दिमाग को दर्द न हो तब तक

समझिये की आप मेहनत नहीं आराम कर रहे हैं । पहले हम दर्द को समझ लेते हैं कि कौन सा दर्द आपको फायदा देगा और कौन सा नुकसान । एक होता है बीमारी का दर्द और दूसरा होता है मेहनत का दर्द । अगर आपको बीमारी का दर्द हो रहा है तब आप आराम कीजिए , अगर आप आराम नहीं करेंगे तो आपको ज्यादा से ज्यादा नुकसान ही होगा । इतिहास गवाह है कि मेहनत के दर्द से आज तक कोई आदमी नहीं मरा है । इसलिए आप अपने कार्य को इतनी रफ्तार से कीजिए और लगातार कीजिए कि आपका शरीर और दिमाग दर्द से कांप जाए ।

अगर आप को ये पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करें । धन्यवाद....... 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें