अपने सारे बेगाने हो गए,
छोड़ मजेधार में किनारे हो गए,
हमको तैरना आता नहीं ,
हम भगवान के सहारे हो गए।
जोर से लहर आ जाएगी,
कश्ती मेरी डूब जाएगी,
कोई उपाय मुझे सूझता नहीं,
तिनका क्या मुझको बचाएगी ।
दिल में दर्द हजारों हो गए,
सबके लिए हम बेचारे हो गए,
दर्द को सहना आता नहीं,
हम भगवान के सहारे हो गए ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें