काम करो ऐसा इतिहास बन जाए
दुनिया के लिए मिसाल बन जाए
चारो ओर चर्चा और तारीफ हो
खुद की ऐसी पहचान बन जाए
आलस और बहाने को छोड़ दो
निराशा आ जाए तो तोड़ दो
मंजिल बनाओ असंभव वाली
तुम साधारण नहीं हो बोल दो
दर्द को नहीं हम छोड़ेंगे
इसको इतना मरोड़ेंगे
ये भी डर के भाग जाएगा
हिम्मत को अपने ना छोड़ेंगे
जो भी पहनो वो ब्रांड बन जाए
अपना इतनी डिमांड बन जाए
चारो ओर चर्चा और तारीफ हो
खुद की ऐसी पहचान बन जाए
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें