सोचने का जिसको ढंग नहीं है
वो किसी कीड़े मकोड़ों से कम नहीं है
गदहों के जैसे खटते हैं ये
फिर भी इनको गम नहीं है
सोचने का ढंग जान जाओगे
समझो लीडर बन जाओगे
इसको कर पाना आसान नहीं है
बार बार कोशिश करने से कर पाओगे
नौकर बनकर नहीं जीना है
दारू शराब नहीं पीना है
सोचने के तरीके को ढूढ़ लेंगे
ऐसा प्रण हमको लेना है
रोक ले किसी में दम नहीं है
हम किसी से कम नहीं हैं
गदहों के जैसे खटते हैं ये
फिर भी इनको गम नहीं है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें