बुधवार, 6 सितंबर 2017

बुद्धि की परिभाषा

बुद्धि की परिभाषा - किसी समस्या को कम समय में और सरल ढंग से सुलझाने की चालाकी को बुद्धि कहते हैं।

सत्य की परिभाषा

सत्य की परिभाषा - जो हम देखते , सुनते या अनुभव करते हैं  वही सत्य है।

लक्ष्य को प्राप्त कैसे करें

दोस्तों अगर आपके दिमाग में भी यह प्रश्न चल रहा है की लक्ष्य को पूरा कैसे करें तो इस पोस्ट को शुरू से अंत तक पढ़े। मुझे पूरा विश्वास है की इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपके सवाल का जवाब जरूर मिल जाएगा।

मंगलवार, 5 सितंबर 2017

ऊर्जा की परिभाषा

ऊर्जा की परिभाषा - व्यक्ति के अंदर कार्य करने की या लक्ष्य को पूरा करने की जो क्षमता या शक्ति होती है उसे ऊर्जा कहते हैं।

ज्ञान की परिभाषा

 ज्ञान की परिभाषा - किसी विषय के बारे में जानकारी या किसी कार्य को करने की तरीका की जानकारी को ही ज्ञान कहते हैं।

सोमवार, 4 सितंबर 2017

शरारत की परिभाषा

शरारत की परिभाषा -  व्यक्ति के अशिष्टतापूर्ण या मजाकिया व्यवहार को  शरारत कहते हैं।

तर्क की परिभाषा

तर्क की परिभाषा -  जब व्यक्ति किसी मुद्दा को सुलझाने के लिए आपस में विचार विमर्श करते हैं , उसे ही तर्क कहते हैं।