बुधवार, 6 सितंबर 2017

सत्य की परिभाषा

सत्य की परिभाषा - जो हम देखते , सुनते या अनुभव करते हैं  वही सत्य है।

उदाहरण - यदि हमने देखा की रमेश समोसा खा रहा है। कुछ देर बाद महेश ने हमसे पूछा की  रमेश क्या कर था ? अगर मैंने जो देखा वह बताया की रमेश समोसा खा रहा था तो मेरे इस बात को सत्य कहेंगे। अगर इसके विपरीत अगर कहूं की वह क्रिकेट खेल रहा था तो मेरे इस बात को असत्य कहेंगे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें