दोस्तों बहुत प्रयत्न करने के बावजूद भी अगर आपका मन एकाग्र नहीं हो रहा है तो इस लेख को जरूर पढ़े। मुझे पूरा विश्वास है की इसको पढ़ने के बाद आप अपने मन को एकाग्र कर सकेंगे।
मंगलवार, 12 सितंबर 2017
सोमवार, 11 सितंबर 2017
भेद की परिभाषा
भेद की परिभाषा - किसी व्यक्ति को आपस में बैर कराकर या उसके गुप्त रहस्यों की खोलने की धमकी देकर जो कार्य करवाते हैं , इसे भेद कहते हैं।
रविवार, 10 सितंबर 2017
शुक्रवार, 8 सितंबर 2017
दाम की परिभाषा
दाम की परिभाषा - यदि किसी कार्य को करवाने के लिए जो मूल्य चुकाते हैं , इसे दाम कहते हैं।
साम की परिभाषा
साम की परिभाषा - यदि किसी व्यक्ति से किसी कार्य को निवेदन या विनती करके करवाते हैं तो इसे साम कहते हैं।
गुरुवार, 7 सितंबर 2017
ईर्ष्या की परिभाषा
ईर्ष्या की परिभाषा - जब कोई व्यक्ति किसी व्यक्ति के व्यवहार या कार्य को देखकर जलता है या घृणा करता है , इसे ईर्ष्या कहते हैं।
दया की परिभाषा
दया की परिभाषा - दूसरों का दुःख , दर्द या परेशानी देखकर जब हमारी भावना में कोमलता आ जाती है , इसे ही दया कहते हैं।