बुधवार, 24 जनवरी 2018

लालच बुरी बला है।

दोस्तों आज मैं आप लोगों को  ऐसी कहानी बताऊंगा जिसको पढ़ने के बाद यह सिद्ध हो जायेगा की लालच करना बुरी बला है।

रविवार, 14 जनवरी 2018

उतना ही कार्य करें जितनी क्षमता हो।

दुनिया में बहुत से लोग  ऐसे होते हैं जो अपनी क्षमता से ज्यादा  कार्य करते हैं। क्या ये लोग अपनी क्षमता से ज्यादा मेहनत करके सफलता प्राप्त कर लेते हैं ? बहुत से लोगों का जवाब होगा क्यों नहीं सफल होंगे ये लोग इतना कठिन परिश्रम जो करते हैं। लेकिन ये जवाब बिलकुल गलत है। मैं इस लेख में यह बताऊंगा कि यह जवाब गलत क्यों है और क्यों उतना ही कार्य करें जितनी क्षमता हो। 

शुक्रवार, 5 जनवरी 2018

सफल होना है तो फायदा और नुकसान का अवलोकन करें।

जाड़े का समय था। महाराज अकबर ने अपने नगर में ऐलान करवा दिया कि जो भी व्यक्ति बिना किसी सहारे के नदी में रात भर रह जायेगा उसे उचित इनाम दिया जायेगा। ठण्ड इतनी तेज थी कि कोई भी व्यक्ति नदी में रात भर रहने को तैयार नहीं था। सभी को  इस बात का डर था कि  इतनी ठंडी में नदी में खड़ा  रहने का मतलब खुद मौत के मुँह में जाना है। लेकिन कहा गया है कि मजबूरी आदमी से कुछ भी करवा सकती है। जब व्यक्ति के ऊपर कोई गंभीर मुसीबत रहती है तो वह उस मुसीबत से निकलने के लिए अपनी जान तक का भी परवाह नहीं करता।

सोमवार, 25 दिसंबर 2017

लोगों के प्रति व्यवहार को बेहतर कैसे बनाएं।

कोई भी व्यक्ति हर कार्य को अकेले नहीं कर सकता , चाहे वह अमीर हो या गरीब , ताकतवर हो या कमजोर , बुद्धिमान हो या मुर्ख।  हर व्यक्ति को कभी न कभी किसी का सहारा लेना पड़ता है। मुसीबत के समय किसी व्यक्ति को हजारों लोग सहायता करने के लिए तैयार हो जाते हैं जबकि कुछ व्यक्ति ऐसे होते हैं जिनका सहायता करने के लिए एक भी लोग तैयार नहीं होते। ऐसा क्यों होता है ? ऐसा होने का तो बहुत कारण है लेकिन सबसे बड़ा कारण लोगों के प्रति अपना व्यवहार है।

मंगलवार, 19 दिसंबर 2017

सफल होना है तो ऐसा करें।

मानव का मष्तिष्क कुछ इस तरह है की प्रत्येक व्यक्ति एक ही तरीके अपनाकर सफल नहीं हो सकते। हर व्यक्ति अपनी स्थिति के हिसाब से ऐसे तरीकों को अपनाना चाहता है जो उसके लिए आसान और उचित हो। ज्यादातर व्यक्ति किसी बात को सैद्धांतिक नहीं समझ पाते जबकि उन्हें वही बात व्यावहारिक समझाया जाए तो वह उसे तुरंत समझ जाते हैं। दुनिया में सफल होने के लिए बहुत से उपाय है। मैं इस लेख में सफल होने का ऐसा उपाय बताऊंगा जिसको अपनाने से आपको सफल होने से कोई नहीं रोक सकता।

सोमवार, 18 दिसंबर 2017

समय का सदुपयोग और बचत कैसे करें। HOW TO USE AND SAVE TIME IN HINDI.

जो लोग समय का कद्र नहीं करते , दुनिया उनका कद्र नहीं करती। यहाँ तक की वो खुद अपनी ही नजर में गिर जाते हैं। समय से बलवान दुनिया में कोई भी चीज नहीं होता , दुनिया में क्या पूरी ब्रह्माण्ड में इससे बलवान कुछ नहीं हैं। जिसने समय का सही तरीके से सदुपयोग करने का ढंग सीख लिया , उसके लिए इस ब्रह्माण्ड में कोई भी चीज को पाना असंभव नहीं होगा।

बुधवार, 13 दिसंबर 2017

कौन सा कार्य सही है तथा इसका चुनाव कैसे करें।

मानव जीवन का सबसे बड़ा आधार कार्य ही होता है। कार्य के आधार पर ही मानव के व्यक्तित्व की पहचान होती है। बहुत सारे लोग इस बात को लेकर हमेशा उलझन में रहते हैं कि कौन सा कार्य सही है तथा कौन सा गलत , किस कार्य को करूँ तथा किसे नहीं , कार्य का चुनाव किस आधार पर करूँ आदि। इन उलझन के कारण वो किसी भी कार्य को पूरी ऊर्जा के साथ नहीं कर पाते।