आत्मविश्वास की परिभाषा - जब व्यक्ति को अपने बल , बुद्धि , विद्या पर पूरा भरोसा रहता है तो इसे आत्मविश्वास कहते हैं।
रविवार, 6 अगस्त 2017
धैर्य की परिभाषा
धैर्य की परिभाषा - जब व्यक्ति विपरीत स्थिति में भी अपना हिम्मत नहीं हारता तो इसे धैर्य कहते हैं।
निडर की परिभाषा
निडर की परिभाषा - जब व्यक्ति किसी समस्या को देखकर डरता नहीं है तो उसे निडर कहते हैं।
उत्साह की परिभाषा
उत्साह की परिभाषा - जब व्यक्ति किसी कार्य को करते हुए या किसी चीज को पाकर खुशी की अनुभूति करता है तो इसे उत्साह कहते हैं।
मेहनत की परिभाषा
मेहनत की परिभाषा - जब व्यक्ति किसी कार्य को ध्यान लगाकर करता है तो इसे मेहनत कहते हैं।
एकाग्रता की परिभाषा
एकाग्रता की परिभाषा - किसी एक मुद्दा पर विचार करने की क्रिया को एकाग्रता कहते हैं।
योजना की परिभाषा
योजना की परिभाषा - जब व्यक्ति किसी कार्य को कब , कैसे और कहा करना है के रूप में व्यवस्थित कर ले तो इसे योजना कहते हैं।