रविवार, 6 अगस्त 2017

योजना की परिभाषा

योजना की परिभाषा - जब व्यक्ति किसी कार्य को कब , कैसे और कहा करना है के रूप में व्यवस्थित कर ले तो इसे योजना कहते हैं।

उदाहरण - यदि किसी व्यक्ति को घर बनाना है और वह घर बनाने से सम्बंधित सभी साधन - ईंट , बालू , सीमेंट , छड़ आदि को कब , कैसे और कहाँ के रूप में व्यवस्थित कर ले तो इसे योजना कहते हैं।
यहाँ कब , समय को , कैसे , उपाय को तथा कहाँ , स्थान को दर्शाता है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें