रविवार, 6 अगस्त 2017

निडर की परिभाषा

निडर की परिभाषा - जब व्यक्ति किसी समस्या को देखकर डरता नहीं है तो उसे निडर कहते हैं।

उदहारण - यदि दो पक्षों के बीच झगड़ा हो गया तो इसमें एक पक्ष पूरी तरह से निडर रहता है क्योंकि इसके पास ज्यादा हथियार और ज्यादा व्यक्ति रहते हैं जबकि दूसरा पक्ष डरता है क्योंकि उसे पता है की उसके पास हथियार भी कम है और व्यक्ति भी। दूसरे पक्ष में भी कितने लोग ऐसे होते हैं जिनको अपने प्राण की डर नहीं रहती है ये लोग भी निडर कहलाएंगे। इन लोगों को अपनी  इज्जत प्यारी होती है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें