क्रोध की परिभाषा - अपनी इच्छाओं के फलस्वरूप कोई कार्य ना होने पर जो तीव्र भाव उत्पन होते हैं उसे क्रोध कहते हैं।
शनिवार, 2 सितंबर 2017
शुक्रवार, 1 सितंबर 2017
मंगलवार, 29 अगस्त 2017
इज्जत की परिभाषा
इज्जत की परिभाषा - व्यक्ति के अच्छे व्यवहार , अच्छे चरित्र तथा सेवा - सत्कार को ही इज्जत कहते हैं।
सोमवार, 28 अगस्त 2017
लालच की परिभाषा
लालच की परिभाषा - जब व्यक्ति अपने हक या मेहनत से ज्यादा चीजों को पाने की लालसा करता है , उसे ही लालच कहते हैं।
इच्छा की परिभाषा
इच्छा की परिभाषा - मनुष्य के चाहत को ही उसकी इच्छा कहते हैं। दूसरे शब्दों में मनुष्य जो करना चाहता है या पाना चाहता है उसे ही उसकी इच्छा कहते हैं।
शनिवार, 26 अगस्त 2017
आलस्य की परिभाषा
आलस्य की परिभाषा - जब व्यक्ति यह जानते हुए भी कि किसी कार्य को न करने से उसका नुकसान होगा फिर भी वह अपने शरीर व दिमाग को थोड़े से आराम देने के लिए वह उस कार्य को नहीं करता या करता भी है तो सुस्त व बिना उत्साह के , इसे ही आलस्य कहते हैं।