मंगलवार, 29 अगस्त 2017

इज्जत की परिभाषा

इज्जत की परिभाषा व्यक्ति के अच्छे व्यवहार , अच्छे चरित्र तथा सेवा - सत्कार को ही इज्जत  कहते हैं।

उदाहरण - यदि महेंद्र , जीतेन्द्र से नम्रता से बात या व्यवहार करता है तो हम कहेंगे की यह बहुत इज्जत से बात कर रहा है। 
यदि रामू , श्याम के घर गया और श्याम ने रामू को अच्छी तरह से सेवा सत्कार किया , तो हम कहेंगे  श्याम ने रामू का बहुत इज्जत किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें