मैं अपने काम को रफ्तार करता हूँ,
हद से भी ज्यादा इसे प्यार करता हूँ ,
जितना गति प्रकाश की है
उससे ज्यादा गति दिमाग की है
काम करो ऐसा इतिहास बन जाए
दुनिया के लिए मिसाल बन जाए
जितना बड़ा गेम खेलोगे
उतना ही बड़ा रिवॉर्ड मिलेगा
सोचने का जिसको ढंग नहीं है
वो किसी कीड़े मकोड़ों से कम नहीं है
असंभव को संभव बनाएंगे
बाजीगर हम कहलाएंगे
दर्द को हमको हराना है
आसमां में घर को बनाना है